कांगड़ा। जिले के जयसिंहपुर उपमंडल में लगभग डेढ़ साल से सक्रिय चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार (Arrest) किए गए हैं। ये गिरफ्तारियां लंबागांव थाना की टीम ने की हैं। थाना प्रभारी लंबागांव कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस (Police) ने हलेड़ में तीन आरोपियों को गश्त के दौरान पकड़ा है।
इनकी पहचान गोपाल बहादुर (23) पुत्र राज बहादुर निवासी उम्र साल कांगड़ा, अनिल (23) पुत्र स्व० श्राजेंद्र निवासी अहमदाबाद (गुजरात)
और वीर (20) पुत्र विशाल निवासी उकलाना (हरियाणा) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों आरोपी कांगड़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे और यहां आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलिप्त थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।