चंबा। जिले में एक दु:खद (Sad) हादसा (Accident) पेश आया है। यहां की कंदला पंचायत में एक युवक की करंट लगने से मौत (Death) हो गई है। उसकी शिनाख्त मोहिंद्र कुमार (41) पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव कंदला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मोहिंद्र कुमार घर की छत पर साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से वह मकान के साथ लगते ट्रांसफार्मर पर गिर गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
मोहिंद्र कुमार के गिरने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। वह उसे चंबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।