शाहपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा धर्मशाला ने विकास खंड रैत की हरनेरा पंचायत के राजकीय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में पर पौधरोपण किया। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा धर्मशाला के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सोनम अंगरूप ने बताया कि इस एक दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा के सहायक प्रबंधक महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया।
शाखा के प्रशासनिक अधिकारी संगीता गुप्ता व रेणु धीमान, विकास अधिकारी संजय शर्मा, संजीव डोगरा, रमेश राणा शाखा के कर्मचारी नसीब सिंह कथा, सुरेश शर्मा, वरिष्ठ अभिकर्ता अरुणा ठाकुर, रमन पवन कुमार, अक्षय और कपिल ने भी पौधारोपण किया। शाखा के सहायक प्रबंधक महिंद्र ठाकुर ने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वह हर वर्ष पौधरोपण करें, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।