गगल (कांगड़ा)। पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने बुधवार को गगल एयरपोर्ट में टूरिज्म और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। एयरपोर्ट का विस्तारीकरण इसकी अहम कड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को इस काम को तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में करोड़ों की लागत से पर्यटन अधोसंरचना को सुदृढ़ और स्थापित किया जा रहा है।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के फायदे बताए
एयरपोर्ट का विस्तार पर्यटन को बढ़ावा देने के रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाएगा। यही नहीं, इससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। इससे बल मिलेगा। सामरिक दृष्टि से यह काम बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को विस्तार से संबंधित औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण को करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एयरपोर्ट विस्तार के चलते विस्थापित हो रहे लोगों के राहत एवं पुनर्वास के लिए भी बेहतर व्यवस्था करने के लिए कृत संकल्प है।
अधिकारियों ने एयरपोर्ट विस्तार से संबंधित प्रेजेंटेशन दी
अधिकारियों ने आरएस बाली के सामने एयरपोर्ट विस्तार से संबंधित प्रेजेंटेशन दी। इसके माध्यम से इस पूरे कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में डायरेक्टर टूरिज्म मानसी ठाकुर, डायरेक्टर एयरपोर्ट धीरेंद्र सिंह, एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम, एसडीएम नगरोटा मुनीष शर्मा, डीटीडीओ विनय कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।