कांगड़ा में बुधवार को पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस ने इस कार्रवाई को कॉलेज रोड और तहसील चौक पर अंजाम दिया।
इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग और नो पार्किंग के चालान काटे गए। पुलिस को देखकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुछ वाहन चालक भागते भी दिखे। एक युवक बिना नंबर प्लेट बाइक चलाते पकड़ा गया। उसके पास मौके पर बाइक के कागज भी नहीं थे। पुलिस जवान उसकी बाइक को थाने ले गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे कागज दिखाकर बिना नंबर प्लेट के चालान के बाद बाइक ले जाने को कहा। उन्होंने कहा कि कागज दिखाने में असमर्थ रहने पर बाइक जब्त कर ली जाएगी। इस मुहिम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर मनोहर लाल ने किया।
यातायात नियमों की अवहेलना कर खुद और दूसरों के जीवन को डालते हैं संकट में
विदित हो कि कांगड़ा में कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। इनमें युवाओं की संख्या ज्यादा रहती है। कई बार वे यातायात नियमों की अवहेलना कर खुद और दूसरों के जीवन को संकट में डाल देते हैं।