शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शुक्रवार को परामर्श प्रकोष्ठ समिति, सड़क सुरक्षा क्लब और वाणिज्य समिति ने व्याख्यान करवाया गया। इसके मुख्यतिथि एसडीएम शाहपुर करतार चंद मौजूद रहे। वरिष्ठ सह आचार्य प्रो. सुरेंदर कुमार ने उनका स्वागत किया।
‘विद्यार्थी स्मार्ट वर्क से सफलता प्राप्त कर सकते हैं’
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का रोजगार सृजन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, सड़क सुरक्षा और नशे से बचाव पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्मार्ट वर्क से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी मेहनत तो करते हैं, लेकिन उन्हें लगन, अच्छी सोच व निरंतरता की जरूरत है। नशे के दुष्प्रभाव पर उन्होंने कहा कि यह बीमारी इंसान को खोखला बना देती है। समाज को दिशा युवा शक्ति ही दे सकती है, यदि वह नशे से बची रहे।
व्याख्यान के दौरान ये मौजूद रहे
महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी दत्ता ने एसडीएम का महाविद्यालय में आकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान डॉ. राजन शर्मा, डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. सचिन कुमार, प्रो मंजींदर कौर, डॉ. शिवानी, डॉ. केशव कौशल और करीब 100 छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: कूड़ा निष्पादन केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश