राकेश सोनी। नादौन
प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक शम्मी सोनी ने कूड़ा निष्पादन केंद्र नादौन का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन के साथ यहां लगी अलग-अलग मशीनों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मशीन द्वारा कूड़ा निष्पादन के बाद तैयार की जा रही खाद से संबंधित संयंत्र के बारे में भी जाना।
सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कहा
उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन को निर्देश दिए कि इस स्थल के आसपास साफ-सफाई विशेष ध्यान रखें, ताकि आसपास के ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने शहर में भी सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कहा।
नादौन को स्वच्छ, सुंदर और मॉडल शहर बनाया जाएगा
सोनी ने कहा कि नादौन को स्वच्छ, सुंदर और मॉडल शहर बनाने के मुख्यमंत्री सुक्खू के सपने को पूरी मेहनत और लगन से साकार किया जाएगा। उनके साथ नगर पंचायत के सचिव हर्षित शर्मा, कुलदीप कुमार, अनुराग और अक्षित सोनी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: क्लस्टर पालमपुर-3 के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन