देहरा पुलिस (Police) ने चोरी के आरोपी गिरफ्तार (Arrest) किए हैं। उनसे 2 मोबाइल फोन (Mobile), वारदात में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल (Bikes) और 1 लोहे की रॉड बरामद की है। गत 10 व 11 दिसंबर की मध्य रात्रि को पुलिस थाना रक्कड़ के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कलोहा चौक में स्थित विपिन कुमार निवासी गांव व डाकघर कलोहा तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा की मोबाइल फोन की दुकान में अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इस वारदात के संबंध में पुलिस थाना रक्कड़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गहन जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी निगरानी, स्थानीय सूचना तंत्र और अन्य वैज्ञानिक एवं पारंपरिक अनुसंधान तरीकों का प्रभावी रूप से प्रयोग किया। इस मामले की प्रभावी जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया। इनमें पुलिस थाना रक्कड़, पुलिस थाना मोईन और सीआईए देहरा की टीमें शामिल थीं।
मामले में गठित इन टीमों के निरंतर, समन्वित एवं सफल प्रयासों, तकनीकी निगरानी और प्राप्त ठोस साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इनकी पहचान पुनीत जसवाल (31) निवासी गांव व डाकघर बड़ोह तहसील घनारी जिला ऊना, हरदीप (25) निवासी गांव व डाकघर बड़ोह तहसील घनारी जिला ऊना, शुभम (19) निवासी गांव व डाकघर अम्बोटा तहसील घनारी जिला ऊना, सुभाष (24) उर्फ सौरभ निवासी गांव व डाकघर अम्बोटा तहसील घनारी जिला ऊना और राकेश सिंह (48) निवासी गांव व डाकघर बड़ोड़ तहसील घनारी जिला ऊना के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस प्रकरण में सभी संभावित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कानूनी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

