धर्मशाला। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने सोमवार को जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में 10 लाख से निर्मित कैंटीन भवन का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्हाेंने कहा कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजाें और तामीरदाराें व अन्य काे भी यहां कैंटीन की सुविधा मिलेगी। इस कैंटीन में अच्छी क्वालिटी का भाेजन कम दम में उपलब्ध करवाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय दत्ता. डॉ. राजेश सूद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जगतार पटियाल, जोनल हॉस्पिटल के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ भी इस दौरान मौजूद रहा।