चंबा।
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के बायो केमिस्ट्री विभाग में इलेक्ट्रोलाइज एनालाइजर मशीन सोमवार को प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा ने स्थापित करवाई। उन्होंने कहा कि इस मशीन के लगने से जिलेभर के आम लोगों और मरीजों को लाभ मिलेगा। पहले जो टेस्ट पहले बाहर होते थे, वे अब यहां होंगे। इस मशीन से एलएफटी, आरएफटी, यूरिकएस्ड, हार्ट, किडनी, शूगर और लिवर, एमरजेंसी इलेक्ट्रोलाइट टेस्ट सहित कई और टेस्ट की सुविधा मिलेगी।
इस दौरान मेडिसन विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता, बायो केमिस्ट्री के विभाग अध्यक्ष डॉ. जावेद मुल्ला, एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरीश चतुवेर्दी, फार्मा की विभाग अध्यक्ष डॉ. अदिती चतुवेर्दी, माइक्रो बायोलॉजी विभाग के डॉ. श्रीधर राव, बायो केमिस्ट्री विभाग कीडॉ. पूजा सहोत्रा व डॉ. गौरव कटोच सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: जोनल हॉस्पिटल में 10 लाख से निर्मित कैंटीन भवन का डीसी ने किया उद्घाटन