कांगड़ा। राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन हिमाचल की टीम ने वीरता पंचायत के तारा भवानी स्कूल में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्कूली छात्राओं के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति को मुख्यतः दर्शाया गया।
स्कूल लगभग 20 मेधावियों को संस्था ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बेटियां फाउंडेशन के महासचिव संजीव गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में संस्था मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके प्रोत्साहित कर रही है, ताकि उनकी योग्यता की पहचान हो सके।
आने वाले समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना जैन और एमडी प्रांजल जैन के अदेशानुसार हिमाचल में बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। स्टेट को-ऑर्डिनेटर पूजन भंडारी ने संस्था योजनाओं और गतिविधियों के बारे में बताया। स्कूल की प्रधानाचार्य कुसम लता ने संस्था की पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनको ख़ुशी हुई है, जो संस्था ने उनके स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया है।
कार्यक्रम में प्रदेश की कार्यकारी अध्यक्ष बबीता संधु, जिला कांगड़ा की उपाध्यक्ष संजना भंडारी, जिला सलाहकार अशोक गौतम, नवनियुक्त कांगड़ा उपमंडल के प्रधान नवीन धीमान, स्कूल का स्टाफ व नेशनल को-ऑर्डिनेटर एंकर संदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।