राकेश सोनी। नादौन
लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चौथी से आठवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से अभिनव ठाकुर और आनंदिता शर्मा प्रथम रहे।
पांचवीं कक्षा से अभिनव ठाकुर प्रथम, सानवी ठाकुर द्वितीय, सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान, छठी कक्षा से वंशिका परमार प्रथम व अरनव द्वितीय स्थान, सातवीं कक्षा से अराध्या और संचित प्रथम, आठवीं कक्षा से सानिया प्रथम, मन्नत द्वितीय व अदिति कौंडल तृतीय स्थान पर रहे।
इस दौरान विद्यालय की अध्यापिकाएं मंजू देवी, सुमन शर्मा, जितेंद्र कौर, प्रिया कौशल, कुसुम शर्मा, नीता कुमारी, प्रिया व नेहा ठाकुर उपस्थित रहीं।