नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश (Admission) के लिए राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय (College) नगरोटा बगवां ने आवेदन मांगे हैं। उक्त कोर्सिज के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य (Principal) डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि ये दाखिले मैरिट के आधार पर होंगे।
इनके लिए छात्र 1 से 19 जून तक महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.gdcnb.org पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l वहीं बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष एवं तृत्तीय वर्ष में रोल ऑन के आधार पर आवेदन 1 से 19 जून तक होंगे। इनकी फीस भी 19 जून से पहले जमा होगी l
गौरतलब है कि प्रथम मैरिट सूची 20 जून को जारी की जाएगी। मैरिट में चयनित छात्र तीन दिन में फीस जमा करेंगे। दूसरी मेरिट सूची 24 जून को जारी की जाएगी। नए बच्चों के अभिविन्यास कार्यक्रम 28, 29 व 30 जून को आयोजित किए जाएंगे, ताकि वे महाविद्यालय के शैक्षिणिक वातावरण से रू-ब-रू हो सकें। नियमित कक्षाएं पहली जुलाई से शुरू होंगी।
बीबीए व बीसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश निर्धारित की गई प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 10 जून और परीक्षा तिथि 14 जून निर्धारित की गई है। इस सत्र से महाविद्यालय में एनसीसी की शुरुआत की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलेगा।