कांगड़ा। जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में वार्षिक उत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम में नर्सरी से चौथी कक्षा के 500 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद नौनिहालों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा।
प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में 2024 सत्र के लिए नर्सरी की एडमिशन दिसंबर माह से होगी। वहीं जनवरी से क्लासें शुरू कर दी जाएंगी, ताकि अप्रैल माह तक बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर सकें।
मुख्य अतिथि अजय वालिया ने अभिभावकों से कहा किया कि बच्चे फूल की तरह होते हैं और आप इन्हें जैसे संस्कार देंगे, ये वैसे ही बनेंगे। मैनेजमेंट कमेटी मेंबर एमएस रियात ने भी कार्यक्रम के संबोधित किया।