हमीरपुर। ब्लॉक समिति (BDC) की बैठकों में लगातार शामिल न होने पर एक अधिकारी (Officer) को जुर्माना लगाया गया है। यह अधिकारी एक नहीं-दो नहीं, बल्कि चार साल (Four Year) से गैर हाजिर रह रहा था। इसे जुर्माना भी इतना लगाया है कि वह शर्म से पानी-पानी हो जाए। लोक निर्माण विभाग के इस अधिकारी को 5 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह राज्य का पहला मामला है, जब किसी अधिकारी को इस तरह का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला हमीरपुर जिले से सामने आया है। ब्लॉक समिति की त्रैमासिक बैठक में टौणी देवी डिवीजन के अधिकारी को यह सजा मिली है।
हमीरपुर के बीडीओ सभागार में ब्लॉक समिति के सदस्यों की त्रैमासिक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की। इस मौके पर 15वें वित्त आयोग के बजट पर चर्चा की गई। इसी के साथ विकास कार्यों के लिए नई रूपरेखा तैयार की गई।
बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि उक्त अधिकारी की लगातार अनुपस्थिति के कारण कई विकास कार्य रुके हुए थे। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वह बैठक में नहीं आ रहा था। ऐसे में यह निर्णय लिया गया।
इस दौरान बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, बीडीओ हमीरपुर हिमाशी शर्मा एवं ब्लॉक समिति सदस्य उपस्थित रहे।
Breaking News
- बच्ची से Rape के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
- जाइका Project में शामिल हुईं कांगड़ा की 2 और कूहलें
- लाइफ सपोर्ट Ambulance में होंगी 19 जीवन रक्षक सुविधाएं
- राजीव बिंदल का भाई सोलन पुलिस ने किया Arrest
- कांगड़ा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू (Start)
- बेटे ने लात मारकर मार डाली मां (Mother)!
- प्राकृतिक खेती पर Dharmshala में कार्यशाला शुरू
- NIT हमीरपुर के दो छात्र चरस के साथ गिरफ्तार
Tuesday, October 14