राकेश सोनी। नादौन
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों ने वीरवार को विशेष अभियान के तहत विकास खंड नादौन के जलाड़ी और रंगस के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गीत-संगीत और नाटक से जागरुकता फैलाई। कला मंच के प्रधान राजीव जस्सल ने कहा कि पूरे जिले में ये अभियान चलाया जा रहा है।
कलाकारों ने छात्रों को कहा कि अगर लैंड स्लाइड के समय किसी व्यक्ति के मुंह में मिट्टी चली जाए तो तुरंत उसके मुंह से मिट्टी निकाल कर उसको सीपीआर देनी चाहिए। भूकंप आने की स्थिति में अफरा-तफरी नहीं मचानी चाहिए। सबसे पहले रसोई घर में जाकर गैस का सिलेंडर ऑफ करें। घर में ही किसी सुरक्षित स्थान जैसे टेबल या बेड के नीचे शरीर को पूरा ढक जान बचाएं। घर की छत पर पानी की टंकियों को भी फिक्स करके ही लगाएं। नदी और नालों के किनारे घर न बनाएं।
ढलाननुमा पहाड़ियों पर भी घर न बनाएं। बरसात के समय हमेशा घर में रस्सी व टॉर्च रखें। इस अवसर पर जलाड़ी बूथ प्रभारी रमेश, प्रधानाचार्य अंजू और रंगस के प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर मौजूद रहे।