कुल्लू। नशा तस्करी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत जिले में पौना किलो चरस के साथ दिल्ली का युवक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कुल्लू के तहत आने वाली पुलिस चौकी जरी में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बुर्जी मोड़ पास हनुमान मंदिर में संदीप (36) पुत्र जय प्रकाश निवासी दिल्ली से 620 ग्राम चरस बरामद की है।