चंबा। सिलेंडरों में लगातार कम गैस की शिकायतों को लेकर विजिलेंस और नाप-तोल विभाग ने सरोल में एक गैस एजेंसी में छापा मारा। इस दौरान एजेंसी मालिक के सामने उनके गोदाम में रखे प्रत्येक गैस सिलेंडर की बारीकी से जांच की गई। वहीं कुछ गैस सिलेंडरों को कब्जे में भी लिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि उनके पास उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतें आ रही थीं कि अधिकतर गैस सिलेंडरों में गैस कम मिलती है। इसी संदर्भ में यह कार्रवाई की गई है। कुछ सिलेंडरों में कम गैस पाई गई है।
उनको कब्जे में लेकर आगे जांच के लिए भेज दिया है। अगर जांच के बाद इनमें किसी तरह ले त्रुटी पाई जाती है तो गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इससे पहले कारिया में भी गैस एजेंसी का निरीक्षण किया गया था।