भरमौर के मच्छेतर-सीयूर मार्ग पर रेटन गांव के पास रविवार शाम को कार (Car) खाई में गिर गई है। हादसे (Accident) में 2 लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई है। वहीं 3 जख्मी (Injured) हुए हैं। कार में एक ही परिवार के तीन सदस्य थे। इनमें पत्नी की जान गई है, जबकि पति और पुत्र घायल हुए ह।
घायलों का चंबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कार रेटन गांव के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिर गई है। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों और घायलों को सड़क तक पहुंचाया और तुरंत भरमौर नागरिक अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा रेफर कर दिया गया। घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मृतकों की शिनाख्त शंकर दास पुत्र हरिया निवासी अगासण गांव और बांको देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी अगासण गांव के रूप में हुई है। ओम प्रकाश पुत्र कोंर (पति बांको देवी), आर्यन पुत्र ओम प्रकाश (पुत्र बांको देवी) व चमन लाल पुत्र सराफ निवासी अगासण घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे से अगासण गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।