शिमला। जिले के कोटखाई क्षेत्र से बेहद दु:खद (Sad) खबर (News) सामने आई है। यहां रावला क्यार संपर्क मार्ग पर बघैड़ी के पास एक कार (Car) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिर गई है। इस हादसे (Accident) कार सवार तीन लोगों की जान चली गई।
इनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई है। वहीं एक युवती को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल कोटखाई ले जाया जा रहा था। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों में पिता-पुत्री (Father-Daughter) शामिल हैं।
मरने वालों में पिता प्रमोद पुत्र हीरू राम और और बेटी शालू दोनों गांव बड़ौन के निवासी थे। हादसे में जान गंवाने वाले तीसरे व्यक्ति की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।