चंबा जिले में रिश्वत न लेने पर पटवारी से मारपीट का मामला (Case) सामने आया है। इतना ही नहीं, उसे कुर्सी (Chair) से भी घसीटा गया है। चंबा के सिल्लाघ्राट पटवार सर्किल से यह चौकाने वाली वारदात हुई है। यहां एक पटवारी को उसकी इमानदारी भारी पड़ गई है।
पटवारी ने गलत काम करने और रिश्वत लेने से मना कर दिया तो आरोपी ने ऑफिस (Office) के अंदर ही उसकी पिटाई कर दी। पटवारी मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 2 जनवरी को आरोपी उनके कार्यालय आया और एक मामले में झूठी रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाने लगा।
उसने गैरकानूनी काम करने से मना किया तो आरोपी ने जबरन मेज पर पैसे रख दिए और काम के बदले रिश्वत की पेशकश की। उसने जब रिश्वत ठुकराते हुए इमानदारी से काम करने की बात कही तो आरोपी ने आपा खो दिया। उसने पटवारी को सरकारी कुर्सी से घसीटकर बाहर खींचा और बुरी तरह मारपीट की। इस हाथापाई में कर्मचारी के कपड़े भी फट गए।
शोर सुनकर जब कार्यालय का चौकीदार बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने कहा है कि पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

