चंबा। जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक जीप (Jeep) से 986 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में जीप में सवार 3 युवाओं (Youths) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। इस संबंध में चुवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस (Police) चेक पोस्ट तुनुहट्टी में चौकी बक्लोह और तुनुहट्टी पुलिस टीम नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान तीसा से पठानकोट की ओर जा रही जीप (एचपी 73ए-6721) को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान जीप में रखे एक पिट्ठू बैग से चरस बरामद हुई।
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने कहा कि पुलिस ने जीप में सवार 3 युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान अमर नाथ (33) निवासी चासक डाकघर सेचुनाला तहसील पांगी, प्रवीण कुमार (33) निवासी दुद्रा डाकघर गनैड व मुनव्बर अली (22) निवासी कुथेड़ डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है।