चंबा। जिले के बनीखेत-खैरी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident) हुआ है। इसमें एक तीन साल की बच्ची की मौत (Death) हुई है। वहीं पांच लोग जख्मी (Injured) हुए हैं। इनमें कार के चालक (Driver) की हालत गंभीर बनी हुई है। कार में बच्चों सहित करीब 6 लोग सवार थे।
यह हादसा बनीखेत के दुलार गांव के पास हुआ। यहां जम्मू-कश्मीर की कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा रविवार दोपहर को हुआ, जब कार बनीखेत से खैरी की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही खैरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची का परिवार जम्मू-कश्मीर के हटमासका का रहने वाला है। ये सभी हिमाचल में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सभी घायलों को सिविल अस्पताल डलहौजी में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह सड़क पर फिसलन और तेज रफ्तार बताई जा रही है।