ललित औजला। श्री नयना देवी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हिंदू संगठनों ने मंदिर न्यास में हुई कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर सोमवार को बस अड्डे से लेकर मंदिर तक आक्रोश रैली निकाली। इसमें कई हिंदू संगठनों ने भाग लिया। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें सूचना के अधिकार के माध्यम से मिली जानकारी से पता चला है कि मंदिर न्यास में हुई पदोन्नतियां गलत हैं। इसकी शिकायत उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर से की थी, जिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली है। उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत उच्च न्यायालय तक करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए पैसों का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और शिवसेना हिमाचल के प्रमुख शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि वे जल्द मंदिर मुक्त अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, ताकि मंदिरों को सरकार से मुक्त करवाया जा सके।
Breaking News
- Accident : नहीं रहे नगरोटा बगवां के व्यापारी महेंद्र
- बच्ची से Rape के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
- जाइका Project में शामिल हुईं कांगड़ा की 2 और कूहलें
- लाइफ सपोर्ट Ambulance में होंगी 19 जीवन रक्षक सुविधाएं
- राजीव बिंदल का भाई सोलन पुलिस ने किया Arrest
- कांगड़ा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू (Start)
- बेटे ने लात मारकर मार डाली मां (Mother)!
- प्राकृतिक खेती पर Dharmshala में कार्यशाला शुरू
Tuesday, October 14