ललित औजला। श्री नयना देवी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हिंदू संगठनों ने मंदिर न्यास में हुई कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर सोमवार को बस अड्डे से लेकर मंदिर तक आक्रोश रैली निकाली। इसमें कई हिंदू संगठनों ने भाग लिया। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें सूचना के अधिकार के माध्यम से मिली जानकारी से पता चला है कि मंदिर न्यास में हुई पदोन्नतियां गलत हैं। इसकी शिकायत उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर से की थी, जिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली है। उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत उच्च न्यायालय तक करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए पैसों का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और शिवसेना हिमाचल के प्रमुख शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि वे जल्द मंदिर मुक्त अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, ताकि मंदिरों को सरकार से मुक्त करवाया जा सके।
Breaking News
- Manali के सक्षम ने देशभर में चमकाया हिमाचल का नाम
- भुभूजोत Tunnel सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में नामित
- लैंड सीलिंग Act 1972 में हुआ संशोधन
- ओपन प्लेसमेंट ड्राइव में 49 Students का हुआ चयन
- सीनियर सेकेंडरी School सहौड़ा में बनेगा पार्क
- लाखों की चोरी का Case सुलझा, 5 आरोपी पकड़े
- डीएवी कांगड़ा ने जीती स्टेट ओपन बास्केटबॉल Championship
- इच्छी में भीषण Accident; 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल
Monday, December 23