नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
ओबीसी (OBC) भवन में नगरोटा बगवां में शुक्रवार को 51 युवाओं (Youth) को रोजगार (Jobs) मिला। इन चयनित युवाओं को ₹ 20,800 प्रतिमाह वेतन (Salary) मिलेगा। ब्लू स्टार इंडिया कंपनी ने ओबीसी भवन में लिए साक्षात्कार इनका चयन किया।
पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस. बाली की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने की मुहिम के तहत युवाओं का चयन हुआ है। आरएस बाली ने 5,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस वाली के जन्मदिवस के मौके पर हर वर्ष मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जाता है। उसमें इस वर्ष लगभग 1000 युवाओं का चयन किया गया। उसी क्रम को आगे बढ़ाया गया है।
रोजगार मेले के को-ऑर्डिनेटर अमित सूद, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस नगरोटा के अध्यक्ष मान सिंह उपाध्यक्ष प्रताप रियाड़, डॉ. वरमानी और रोजगार कार्यालय से वरुण ने बताया ब्लू स्टार इंडिया कंपनी के साक्षात्कार में लगभग 100 युवा पहुंचे। इनमें 88 युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लिया। कंपनी ने 51 युवाओं को चुना।
अमित सूद ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आरएस बाली के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आरएस बाली स्वयं साक्षात्कार के लिए कंपनियों को लाने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं और कंपनी के अधिकारियों से स्वयं भी बात करते हैं। उन्होंने बताया इससे पूर्व नगरोटा और बड़ोह में एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी ने 30 युवाओं का चयन किया था। उन्होंने बताया सेराथाना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में युवाओं के साक्षात्कार लेने के लिए 27 सितंबर को सोनालिका कंपनी आएगी।
उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कहा। उन्होंने बताया विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के जन्मदिवस के अवसर पर वर्ष में एक बार मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जाता है। आरएस बाली ने अब यह निर्णय लिया है कि युवाओं को रोजगार दिलाने की इस मुहिम को और तेज गति से बढ़ाया जाएगा। हर माह लगभग दो कंपनियों को युवाओं के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।