बिलासपुर। जिले में चिट्टे के साथ पुलिस (Police) और विद्युत बोर्ड के कर्मी पकड़े गए हैं। बिलासपुर सदर पुलिस टीम को सुंगल में नाके के दौरान सफलता मिली है।
बिलासपुर सदर पुलिस टीम ने सुंगल में नाके के दौरान एक पुलिस कर्मी और एक विद्युत बोर्ड कर्मचारी को चिट्टे के साथ पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ ₹ 17, 500 की नकद राशि बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएचओ सदर राजेश पराशर की अगुवाई में सुंगल में सदर पुलिस टीम ने नाका लगाया था, तभी एक कार (एचपी-ईई 3132) को चेकिंग के लिए रोका। इसमें सवार दो लोगों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान विशाल और सुरेंद्र निवासी बगी-बिनौला तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विशाल विजिलेंस विभाग में चालक के पद पर कार्यरत है और इससे पहले भी चिट्टे के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। दूसरा आरोपी सुरेंद्र बिजली बोर्ड कर्मी बताया जा रहा है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने कहा कि पुलिस टीम ने दो लोगों को ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है।
इसमें एक पुलिस है और दूसरा व्यक्ति विद्युत बोर्ड का कर्मी है। पुलिस इस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस का चिट्टे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

