चंबा। चरस के साथ युवक (Youth) पकड़ा ताे भीड़ ने पुलिस (Police) पर हमला कर दिया। इस संबंध में पंचायत प्रधान समेत 30 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। यह मामला जिला चंबा के तीसा का है। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसा क्षेत्र में 1.42 किलोग्राम चरस बरामद की है।
इस कार्रवाई के दौरान शनेड़ा नाला के पास स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई। यहां स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और आरोपी को जबरन हिरासत से छुड़ा ले गई। लेकिन पुलिस ने अदम्य साहस दिखाते हुए आरोपी को दोबारा दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एसआईयू चंबा के प्रभारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह और एचसी परमेश शर्मा की टीम तीसा- सनवाल मुख्य मार्ग शनेड़ा नाला के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच झज्जाकोठी की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया।
पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और हाथ में मौजूद कैरी बैग फेंककर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 1.42 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान सुभाष चंद (35) निवासी गांव भामनोता तहसील चुराह के रूप में हुई है।

