शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार रात नौ बजे चौड़ा मैदान में प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर्स (Teachers) से मुलाकात की। उन्होंने वोकेशनल टीचर्स की मांगों (Demands) के बारे में जानकारी (Information) प्राप्त की। उन्होंने टीचर्स की मांगों को राज्य सरकार (State government) के समक्ष मजबूती से उठाने का आश्वासन दिया।
कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए एक पॉलिसी बननी चाहिए,
उन्होंने कहा कि आउटसोर्स से लेकर सभी अस्थाई या गैर सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए एक पॉलिसी (Policy) बननी चाहिए, ताकि किसी कर्मचारी का शोषण न हो। पूर्व में हमारी सरकार ने इसके लिए प्रभावी कदम उठाए थे।
ठंड के मौसम में अपने छोटे बच्चों को प्रदर्शन स्थल पर न लाएं
उन्होंने प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर्स से अपील की कि इस ठंड के मौसम में अपने छोटे बच्चों को प्रदर्शन स्थल पर न लाएं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर्स की मांगों पर मुख्यमंत्री गंभीरता से विचार करें।