बैजनाथ। बीड़-बिलिंग में सोमवार को पोलैंड (Poland) के फ्री फ्लायर (Free flyer) पायलट (Pilot) के आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंसने का समाचार (News) प्राप्त हुआ है।
उसने रविवार को बीड़-बिलिंग से उड़ान भरी थी।
आयोजक और प्रतिभागी चिंतित
इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के आयोजकों और प्रतिभागियों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि एक अधिकारी ने दावा किया है कि पायलट आयोजकों के संपर्क में है और उसे सुरक्षित लाने के लिए अभियान चलाया गया है।
प्रशासन और रेस्क्यू टीम मिलकर कर रही काम
इस पर प्रशासन और रेस्क्यू टीम मिलकर काम कर रही है। विदित रहे कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में 23 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।