शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में लड़कियों की अंडर-19 चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक केवल सिंह पठानिया रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय समयाल ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। एडीपीओ अतुल कटोच ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों से 470 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में मंडी ने कांगड़ा को पराजित किया। ताइक्वांडो में सिरमौर विजेता और हमीरपुर उप विजेता रहा। वेटलिफ्टिंग में प्रथम स्थान पर ऊना व द्वितीय स्थान पर कांगड़ा रहा। बॉक्सिंग में शिमला ने मंडी को पराजित किया। हॉकी में सिरमौर विजेता और ऊना उपविजेता रहा। माजरा हॉस्टल सिरमौर को ऑल ओवर चैंपियन का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर रैत स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इनमें महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुत नृत्य नाटिका आकर्षण का केंद्र रही। समारोह में बीडीओ कंवर सिंह, करण ठाकुर, विवेक राणा, कुलदीप शर्मा, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप बलौरिया, नवीन मिन्हास, कुलभूषण चौहान, पंकज ठाकुर, अजय बबली, अशकू नेगी और विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
Breaking News
- Gagal Airport के विस्तार के लिए ₹ 460 करोड़ किए जारी
- Antibiotic दवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग पर दिया जोर
- Cabinet Dicision : अब आग से क्षतिग्रस्त घर के लिए मिलेंगे ₹7 लाख
- पालमपुर की टीम ने जीती Cricket प्रतियोगिता
- प्रदेश शिक्षा के National सूचकांक में 5वें स्थान पर
- नगरोटा बगवां के पायलट (Pilot) नमन सयाल शहीद
- Marriage के नाम पर ठगी केस में हो रहे नए-नए खुलासे
- Art&Craft प्रदर्शनी रही आकर्षण का मुख्य केंद्र
Friday, November 28

