लखनऊ।
ICC वर्ल्ड कप के लखनऊ में रविवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड को भारत ने 129 रन पर ऑल आउट कर 100 रन से मैच जीता लिया। इस तरह भारत का विजय अभियान यहां भी जारी रहा। यह लो स्कोरिंग मैच बोलरों जिताया। भारत के लिए सबसे सफल बोलर मोहम्मद शमी रहे। उन्होंने चार विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने ही भारत को दसवीं सफलता दिलाई। कुलदीप यादव को दो विकेट मिले। रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट खोकर 230 रन का आसान लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड के बोलरों की धारदार गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा (87), सूर्य कुमार (49) और केएल राहुल (39) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका। विराट कोहली तो शून्य पर आउट हुए। भारतीय बोलरों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके चलते इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका।