एएम नाथ। चंबा
राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के खेल मैदान में ट्रायमफ शो ऑन स्नो फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका शुभारंभ आवासीय आयुक्त पांगी रितिका ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी अहम भूमिका निभाते हैं। इससे मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से स्वस्थ रहने में सहायता मिलती है।
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में खेली जाएगी। प्रथम चरण 16 से 18 अगस्त तक होगा। इसमें जूनियर टीमें भाग लेंगी। वहीं दूसरे चरण 19 से 21 अगस्त तक होगा। इसमें सीनियर टीमें भाग लेंगी। जूनियर लीग में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और सीनियर लीग में विजेता टीम को 25 हजार की एवं उपविजेता टीम को 15 हजार की धनराशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट गोलकीपर, इमर्जिंग प्लेयर, बेस्ट डीसीपीलिंड टीम, बेस्ट स्ट्राइकर, टॉप स्कोरर व प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता की शुरुआत जीएसएसएस ड्रैगन और जीएसएसएस फोक्सिस टीम के मध्य मैच से हुई, जिसमें जीएसएसएस ड्रैगन की ओर से तनय ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलवा कर जीत हासिल करवाई।