देहरा। राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर काॅलेज वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ढलियारा कॉलेज की कृतिका राणा ने 71 किलो भार वर्ग में गोल्ड जीता है।
बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा कृतिका नैहरन पुखर से हैं। उनके पिता अनिल राणा सेना में सूबेदार हैं। कॉलेज की खिलाड़ी निधि को भी 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल मिला है। कॉलेज के कई अन्य खिलाड़ियों को भी अपने-अपने वर्ग में मेडल मिले हैं।