चंबा। केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला भनौता में चल रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्यातिथि भनौता के प्रधान अनूज कुमार रहे। प्रतियोगिता में छह जोन जडेरा, साहो, चंबा, उदयपुर, चनेड व कोहलड़ी के करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जाफर खान और प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव अतुल कुमार व कोषाध्यक्ष उत्तम चंद भी उपस्थित रहे।
ये रहे परिणाम
बैडमिंटन में लड़कियों का फाइनल मुकाबला कोहलड़ी व चनेड़ जोन के बीच खेला गया। इसे कोहलड़ी ने जीता। बैडमिंटन लड़कों में कोहलड़ी व उदयपुर के मध्य फाइनल हुआ। इसमें भी कोहलड़ी की टीम जीती। चेस में कोहलड़ी व चनेड़ में खेले गए फाइनल मुकाबले में चनेड़ विनर रहा। चेस लड़कों का फाइनल कोहलड़ी व चनेड़ में खेला गया। इसमें चनेड़ जोन ने जीत हासिल की।
बॉलीवाल लड़कियों का फाइनल मैच कोहलड़ी व चनेड़ के बीच खेला गया। इसमें कोहलड़ी ने चनेड़ को हराया। वॉलीबॉल लड़कों में फाइनल मुकाबला उदयपुर व कोहलड़ी हुआ। इसमें उदयपुर जीता। कबड्डी लड़कों का फाइनल साहो व जड़ेरा में खेला गया। इसमें जडेरा जीता। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में चुने हुए खिलाड़ी जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।