कांगड़ा। जमानाबाद में चल रहे सात दिवसीय मिंजर मेले के छठे दिन शनिवार काे साईं फुटबॉल अकादमी के अध्यक्ष संजीव गुप्ता मुख्यातिथि रहे। मिंजर मेला कमेटी के प्रधान अशाेक कुमार व सदस्याें ने उनकाे सम्मानित किया। उन्हाेंने कहा कि मेले आपसी भाईचारे की प्रतीक हैं। इनसे मेल-मिलाप बढ़ता है। इनके आयाेजन काे लिए हमें बढ़-चढ़कर सहयाेग करना चाहिए। मिंजर मेला एक ऐसा मेला है, जाे हिमाचल में मात्र दाे जिलाें में ही हाेता है। एक ताे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला चंबा और दूसरा मिंजर मेला जमानाबाद में आयाेजित किया जाता है। मेला कमेटी के प्रधान अशाेक कुमार ने कहा कि शनिवार को सीनियर वर्ग की कबड्डी और वालीबॉल के मुकाबले करवाए गए। कबड्डी में क्वाटर फाइनल जमानाबाद और परागपुर के बीच खेला गया। इसमें परागपुर की टीम ने जमानाबाद काे 21-19 से हराया। इस तरह परागपुर की टीम ने सेमीफानल में अपनी जगह पक्की की। कबड्डी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार काे खेले जाएंगे।
इस मौके पर विपन, हरि सिंह, सुनील, सुदेश, हरनाम, कीपु, बलवीर पत्रवाल, तिलक राज, विहारी लाल, मेशू, दीप, संजीव, सुभाष कोटि, फ़ौजा कोटी, ईश्वर दास, पठानु राम, कमलजीत, मोनू महादेव,अतुल, राज, सूरज कमल भाटिया, सुभम, मस्त राम, चंद्रमणि और एंकर संदीप चौधरी सहित सभी कमेटी सदस्य मौजूद रहे।