शाहपुर। महाराष्ट्र में तीन सितंबर को हुई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिमाचल की टीम ने 2 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते हैं। यह टीम शाहपुर निवासी कोच रिंकू कुमार के नेतृत्व में खेलने गई थी। टीम में हिमाचल के 5 खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग लेने गए थे।
इनमें स्टीफन, सरस, अनुभव कुमार, आदित्य राणा और आदर्श जम्वाल शामिल थे। हिमाचल टीम के कोच रिंकू कुमार ने कहा कि नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिमाचल की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। हिमाचल की टीम में स्टीफन ने गोल्ड, सरस ने गोल्ड और सिल्वर, अनुभव कुमार ने सिल्वर, आदित्य राणा ने सिल्वर और आदर्श जम्बाल ने भी सिल्वर मेडल जीता है।
कोच रिंकू कुमार कहा कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बुरी आदतों से दूर रहने के लिए खेलें एक बढ़िया विकल्प हैं। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई भी दी। गौर हो कि कोच रिंकू कुमार नेशनल कोच हैं। वह कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं।