गगल (कांगड़ा)। विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रिकॉर्ड 8 विकेट चटकाने वाले कांगड़ा जिले के कुठमां के बेटे अर्पित गुलेरिया शनिवार दोपहर को अपने घर पहुंचे। वह सड़क मार्ग से पैतृक गांव आए। यहां पहुंचने पर परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। बहनों और मां ने तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी।
तेज गेंदबाज अर्पित गुलेरिया ने स्वागत के लिए सबका आभार जताया। उन्होंने इस मौके पर पहुंचे पत्रकारों को बताया कि वह फिलहाल रणजी और आईपीएल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आने वाले समय में वह टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। अर्पित के पिता निर्मल सिंह और माता बृजरानी गुलेरिया ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। वे चाहते हैं कि उनका बेटा टीम इंडिया के लिए खेले।
लिस्ट ए क्रिकेट में एक मैच में आठ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज
विदित रहे कि हिमाचल के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को चंडीगढ़ में गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में यह रिकॉर्ड बनाया है। वह लिस्ट ए क्रिकेट में एक मैच में आठ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में टॉस जीतकर हिमाचल की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। प्रदेश के गेंदबाजों पर गुजरात के सलामी बल्लेबाजों उर्विल पटेल (116) और प्रियांक पांचाल (96) ने 211 रन की साझेदारी कर दबाव बनाया था।
अर्पित ने 49वें ओवर में चार विकेट लिए थे
गुजरात ने इस मैच में 327 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर यह मैच आठ रन से जीत लिया था। इस मैच में अर्पित ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गुजरात के ऑपनर प्रियांक समेत आठ बल्लेबाजों को आउट किया था। अर्पित ने 49वें ओवर में चार विकेट लिए थे। इस दौरान वह हैट्रिक बनाने से चूक गए थे।
अर्पित के आंकड़े भारतीयों में तीसरे सर्वश्रेष्ठ
शाहबाज नदीम (8/10) और राहुल सांघवी (8/15) के बाद अर्पित के आंकड़े भारतीयों में तीसरे सर्वश्रेष्ठ हैं। गुलेरिया दुनिया भर में सभी रिकॉर्डेड लिस्ट ए क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 15वें गेंदबाज बन गए हैं। वर्ष 2018 में लिस्ट ए में पदार्पण करने के बाद वह इस सीजन में उनके चार मैचों में 13 विकेट हैं।