नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
अंदर-19 छात्र जोनल टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोह में करवाया गया। इसमें नगरोटा छात्र विद्यालय ने कुश्ती में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। विद्यालय वॉलीबॉल में प्रथम और कबड्डी में द्वितीय स्थान पर रहा।
इस प्रदर्शन के आधार पर जिला टूर्नामेंट के लिए इस विद्यालय से 10 विद्यार्थी सिलेक्ट हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक मनु व स्टाफ ने खिलाड़ियों, उनके माता-पिता, शारीरिक विषय के प्रवक्ता राजेंद्र कुमार और शारीरिक शिक्षा ट्रेनर दीपक चौहान को इन उपलब्धियांके लिए बधाई दी।