धर्मशाला। नड्डी स्थित डल झील में पवित्र स्नान 23 सितंबर को होगा। स्नान के बाद यहां दुर्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना से मनोकामना पूरी होती हैं। जो लोग चंबा के मणिमहेश में स्नान के लिए नहीं जा पाते हैं, वे डल झील में स्नान करके पुण्य कमाते हैं। पवित्र स्नान के लिए जिले के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
सुबह स्नान को लेकर कई श्रद्धालुओं ने 23 सितंबर शाम को ही नड्डी व आसपास के क्षेत्रों में डेरा जमा लिया है। झील में महिलाओं के नहाने के लिए अलग से टेंट लगाकर व्यवस्था की गई है। पवित्र स्नान के चलते लगने वाले वाले मेले में दुकानदारों ने दुकानें सजा ली हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था की है। पुलिस के साथ स्नान के दौरान किसी अनहोनी से बचने के लिए गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी।