पालमपुर। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायतें हमारे लोकतंत्र की पहली इकाई है। वह पालमपुर के पार्टी कार्यालय में ज़िला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मात्र 36 हज़ार मतों की कसर रह गई। इसे लोकसभा चुनाव में पूरा करना है।
उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में इस तरह की क़ानून व्यवस्था कभी नहीं थी। आपदा के समय भी सरकार राजनीति कर रही है। केंद्र से आया पैसा इनके नेताओं की पत्नियां और बेटे बांट रहे हैं और मुख्यमंत्री व मंत्री कहते हैं कि केंद्र द्वारा कोई सहायता नहीं की गई।
केंद्र सरकार ने लगभग एक हज़ार करोड़ रुपये प्रदेश सरकार को सीधे दिए गए हैं। एनडीआरएफ़, सेना, बीआरओ के साथ एनएचएआई के हज़ारों करोड़ का योगदान अलग है। इस तरह से केंद्र के सहयोग को नकारना भी दुःखद है।