कांगड़ा। विधायक पवन काजल ने शुक्रवार को चंगर क्षेत्र का दौरा कर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान काजल ने प्राकृतिक आपदा के मौके पर कांग्रेस सरकार पर राहत कार्यों में कांगड़ा जिले के साथ भेदभाव और राजनीति करने का आरोप लगाया।
इसके बाद विधायक ने कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों के विस्तार और सुधारीकरण के लिए ग्यारह करोड़ रुपये की राशि मंजूर हुई है। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर से सुनी बाया चौंधा सात किलोमीटर सड़क को अपग्रेड करने को पांच करोड़ 75 लाख रुपये और दरबाह से देहरिया, समीरपुर, चाकलू सड़क मार्ग को अपग्रेड करने को पांच करोड़ 25 लाख रुपए की राशि मंजूर हुई है।
काजल ने क्षेत्र की सड़कों के अपग्रेड करने को केंद्र सरकार द्वारा राशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज किशोर का विशेष तौर पर आभार जताया है। उन्होंने कहा इन दो सड़कों के सुधारीकरण से लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बरसात के मौसम से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर वह केंद्र सरकार को भी भेज रहे हैं, ताकि क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त धन जुटाया जा सके। उन्होंने कहा जिन गरीब लोगों के भवन बरसात से क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर विधायक विकास निधि योजना के अंतर्गत धन मुहैया करवाकर राहत पहुंचाई जाएगी।