एएम नाथ। चंबा
जिला परिषद की बैठक में शुक्रवार को खूब बवाल हुआ। कांग्रेस समर्थित पार्षद ललित ठाकुर ने भाजपा समर्थित पार्षद मनोज कुमार के हाथ से माइक छीन लिया। प्रस्ताव सरकार को न भेजने के मामले में मनोज कुमार इसके बाद धरने पर बैठ गए। बैठक में भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य राज्य सरकार को घेरते दिखे तो कांग्रेस समर्थित परिषद सरकार की घोषणाओं का बचाव करते दिखे। किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर और करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार के बीच करीब आधे घंटे तक नोक-झोंक चली। इसी दौरान माइक छीना गया। इसका भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्यों ने विरोध किया। इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने मामला शांत करवाया। दरअसल 30 सितंबर से जिला परिषद कैडर के कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल पर जा रहे हैं। जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने इस मामले में एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने की बात कही। ललित ठाकुर ने प्रस्ताव को कुछ समय बाद भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में इस समय यह प्रस्ताव नहीं भेजना चाहिए। इस दौरान करियां वार्ड से जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले आश्वासन दिया था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा। जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग ने दोनों जिला परिषद सदस्यों से बैठक को राजनीति अखाड़ा न बनाने की बात कही।
यह भी पढ़े: रेबीज के खतरे से किया सचेत, बचाव के तरीके भी बताए