जम्मू। संजुवां मिलिट्री स्टेशन (Station) में सोमवार को संतरी चौकी पर आतंकियों की गोलीबारी (Firing) में सेना (Army) का एक जवान शहीद हो गया है। वारदात के बाद हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमला सुबह करीब पौने 11 बजे हुआ। जम्मू के बाहरी क्षेत्र में स्थित संजुवां मिलिट्री स्टेशन पर कुछ राउंड गोलीबारी हुई, जिससे एक सैनिक (Soldier) शहीद हो गया।
संतरी चौकी पर आतंकियों ने कुछ राउंड गोलियां चलाईं
जम्मू के सबसे बड़े मिलिट्री स्टेशन में से एक स्टेशन की सुरक्षा में तैनात सेना की संतरी चौकी पर आतंकियों ने कुछ राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकी मौके से भाग गए। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। फरार आतंकियों को पकडऩे के लिए स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सेना के साथ मिलकर तलाश अभियान शुरू किया।
संजुवां मिलिट्री स्टेशन पर पहले भी हुआ था हमला
इससे पहले फरवरी, 2018 में आतंकियों ने संजुवां मिलिट्री स्टेशन पर हमला किया था। इसमें तीन सैनिक शहीद हो गए थे। वहीं एक नागरिक की मौत हो गई थी। सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार दिया गया था।