हिमाचल की बेटी बलजीत कौर ने एक और उपलब्धि (Achievement) हासिल की है। प्रदेश के जिले सोलन की पर्वतारोही बलजीत कौर ने अब नेपाल की पर्वत चोटी (Peak) लोबुशे को फतह कर वहां पर तिरंगा लहराकर देश का गौरव बढ़ाया है। इस चौटी की ऊंचाई (Height) 6119 मीटर है।
अपनी इस उपलब्धि की जानकारी बलजीत कौर ने स्वयं एक्स (X) अकाउंट पर दी है। इस पोस्ट को शेयर कर बलजीत कौर ने लिखा, ‘आप सभी की दुआओं और प्यार की बदौलत हमने कर दिखाया। हमने 6119 मीटर ऊंची माउंट लोबुशे ईस्ट चोटी को फतह कर लिया है। इस मिशन में बलजीत कौर के साथ कर्मा शेरपा रहे।
बलजीत कौर के नाम है यह रिकॉर्ड
प्रदेश के सोलन के ममलीग गांव की निवासी बलजीत कौर कई पर्वतों को सफलतापूर्वक फतह कर चुकी हैं। बलजीत कौर ने वर्ष 2022 में एक महिने के अंदर बैक-टू-बैक 5 चोटियों को फतह किया। एक महिने में 8 हजार ऊंची चोटियों पर चढ़ाई की थी। ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला हैं।
सामने आई थी मौत की खबर
एक मिशन के दौरान बलजीत कौर का संपर्क बेस कैंप से कट गया था। उस समय उनकी मौत की खबर भी सामने आ गई थी, जिससे देश में साखकर हिमाचल के लोगों काफी दुखी हो गए थे। बाद में पता चला कि बलजीत कौर सकुशल हैं।