सोलन। एटीएम (ATM) कार्ड (Card) बदलकर (Exchange) 78,162 रुपये की धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को पुलिस (Police) थाना सदर सोलन ने हरियाणा से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपियों की पहचान सोनू कुमार (27) और शिव देव शर्मा उर्फ मुन्ना (30) के रूप में हुई है।
दोनों हरियाणा के ही रहने वाले हैं। यह मामला 8 सितंबर को जुब्बल निवासी राजेंद्र की शिकायत पर दर्ज हुआ था। राजेंद्र ने कहा कि 7 सितंबर को सेब बेचने के लिए सोलन आए थे। बाईपास कैथेड्रल स्थित एटीएम से पैसे निकालते समय दो अज्ञात युवक अंदर आ गए। उन्होंने राजेंद्र को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद में उनके खाते से ₹ 78,162 निकाल लिए।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एटीएम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालीं। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके पश्चात एक विशेष टीम ने हरियाणा के कैथल में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है। जांच में सामने आया कि सोनू कुमार के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी के 13 मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं शिव देव शर्मा पर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को 17 सितंबर को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया। उनसे पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों के भी खुलासे की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है। इस केस में आगे और महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।