शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला में एक जूनियर एमबीबीएस (MBBS) छात्र (Student) की रैगिंग ली गई है। इसका आरोप सीनियर छात्रों पर लगा है। मामले को कॉलेज (College) प्रशासन ने गोपनीय रखा। हालांकि वारदात करीब तीन दिन पहले हुई थी।
इसमें दो सीनियर एमबीबीएस छात्रों ने अनुशासन तोड़ते हुए जूनियर छात्र के साथ गलत व्यवहार किया था। रैगिंग 5 से 10 मिनट होती रही। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। मामले की सूचना मिलते ही एंटी रैगिंग कमेटी सक्रिय हुई और जांच के बाद दोनों सीनियर एमबीबीएस छात्रों को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों पर ₹ 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।
आईजीएमसी की एंटी रैगिंग कमेटी के एक पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रैगिंग को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। इस तरह की किसी भी वारदात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

