शिमला। न्यायमूर्ति रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने सोमवार को प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई।
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ममीदन्ना सत्य रतन रामचंद्र राव रहे। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शपथ समारोह की कार्यवाही का संचालन कर राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति पत्र पढ़े। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने शपथ पत्र पर राज्यपाल और न्यायाधीशों के हस्ताक्षर लिए।
लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक सुधीर शर्मा, केवल सिंह पठानिया, महापौर सुरेंद्र चौहान, महाधिवक्ता अनूप रतन, विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्ष एवं सदस्य, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, वरिष्ठ न्यायिक, नागरिक व पुलिस अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में मौजूद थे।