शिमला। जिले के जुब्बल क्षेत्र के खौणी गांव की बेटी सेजल रावत फिल्म (Film) व्हाइट (White) में अभिनय करती दिखाई देगी। युवाओं को नशे से बचाने के लिए यह फिल्म बनाई गई है। इसे जबवी मेट क्लीक्स अकादमी एंड स्टूडियो ने बनाया है। इस फिल्म को शनिवार को पूरा किया गया। यह फिल्म चिट्टे के ऊपर बनाई गई है। जैसे कि विदित है कि प्रदेश में दिन-प्रतिदिन चिट्टा से होने वाली मौत की दरें बढ़ रही है। इस फिल्म के निर्माता सनी राजपूत एवं धीरज भारद्वाज हैं।
इस फिल्म को दिनेश ठाकुर एवं देशराज ठाकुर ने प्रोड्यूस किया है। दिनेश ठाकुर का कहना है कि इस फिल्म से युवा पीढ़ी को जागरूक किया जा सकता है।
इस फिल्म में नशे की लत से लेकर नशेड़ी की जिंदगी को बताया गया है। जल्द ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सेजल रावत के अलावा किरण शर्मा, अमित भाटिया, निकिता, दिनेश ठाकुर और रवि ने भी अभिनय किया है।