शिमला। मौसम (Weather) को लेकर बड़ा अपडेट (Update) आया है। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में इस समय बीच-बीच में बारिश (Rain), ओलावृष्टि और हिमपात हो रहा है। इसके चलते निचले क्षेत्रों में पारा कम हुआ है। इससे यहां के लोगों को भीषण गर्मी और लू से कुछ राहत मिली है। मगर पूरी राहत के लिए लोगों बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इनके लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में मानसून शीघ्र पहुंचेगा।
प्रदेश में 15 जून के बाद प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी
प्रदेश में 15 जून के बाद प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं 22 जून के आसपास मानसून के राज्य पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 जून को तेज हवाएं चलने की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला में मौसम खराब होने को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम के साफ बने रहने के आसार हैं।
10 और 11 जून के लिए कांगड़ा, चंबा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में हीटवेव को लेकर अलर्ट
10 और 11 जून के लिए कांगड़ा, चंबा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में हीटवेव चलने को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान इन क्षेत्रों के तापमान में वृद्धि होगी और लू भी चलेगी। 13 जून तक निचले क्षेत्रों में मौसम साफ बने रहने के आसार जताए गए हैं। इसके बाद प्री-मानसून की बारिश से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।